
आईएस अधिकारी की फेक आईडी बनाकर फ्रॉड बेच रहा सामान
वर्तमान समय में सोशल मीडिया फ्रॉड एवं साइबर अपराधियों के लिये अवैध कमाई का बड़ा जरिया बन चुकी हैं, जिसके सहारे साइवर अपराधी साधारण व्यक्ति ही नहीं बड़े बड़े अफसरों के नाम से भी ठगी करने से नहीं चूकते । अधिकांश तौर पर साइबर अपराधी फेक एकाउंट बनाकर धोखाधड़ी कर सीधे सच्चे लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं । जिसका एक ताजा मामला आईएएस अधिकारी अमित किशोर की फेक आईडी भी आया हैं, बताते हैं कि आईएस अमित किशोर की फेख आईडी बनाकर लोगों को ठगी के जाल में फंसाया जा रहा हैं, बतादें की शातिर साइबर अपराधियों ने आईएएस अफसर अमित किशोर की फेक आईडी बनाकर लोगो से कॉन्टेक्ट जोड़ा और उन्हें अपने घर का सोफा, फ्रिज, अलमारी, कपड़े धोने की मशीन, एसी आदि कीमती सामान सस्ते दामों में बेचने के जाल में फंसाने का खेल शुरू कर दिया हैं, हालांकि इनका ये खेल कोई नया नहीं हैं इससे पूर्व कानपुर के पूर्व एएसपी, लखनऊ पीएसी कमांडर सहित तमाम अफसरों की फेक आईडी बनाकर साइबर ठगों द्वारा खेला जा चुका हैं । यहाँ बतादें कि साइबर अपराधियों द्वारा ठगी के खेल की भूमिका किस तरह बनाई जाती हैं इस सम्बंध में पूर्व में एडीजी आगरा राजीब कुमार के निर्देशन में चलाये गये ऑनलाइन सेमिनार में साइबर क्राइम के एक्सपर्ट का कहना था कि साइबर अपराधी कीमती सामानों के इमेज दिखाकर उन्हें बहुत सस्ते दामों में बेचने का लालच देकर पहले व्यक्ति को फसाते हैं फिर अपने एकाउंट में बतौर एडवांस कुछ पैसे डलवाते हैं, इस दौरान जाल में फंसे व्यक्ति के पते पर गाड़ी में सामान लोड कराके भेजने का भरोसा देकर गाड़ी का भाड़ा और सामान के तय किये गये रुपये का आधा पैसा डलवाते हैं उसके बाद रास्ते में गाड़ी खराब होने आदि बहाने लगाकर पैसे ठगते हैं, व्यक्ति थोड़े से लालच के चलते ठगता चला जाता हैं । लालच बुरी बला हैं बचें साबधान रहे सुरक्षित रहे ।