UP BREAKING…*

अंबेडकर नगर में रातभर तीन दरिंदों ने लड़की को बनाया हवस का शिकार,
एक बंद पड़े स्कूल के पास से सुबह लड़की ने घरवालों को सुनाई आपबीती और घर आकर कुछ देर बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया,
इतनी जघन्य घटना को पुलिस ने दबाने का किया खूब प्रयास
पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर थाने के दरोगा ने मृतका के पिता को एक होटल में ले जाकर तहरीर लिखवाया और सामुहिक दुराचार की घटना को निकाल दिया
मृतका के पिता ने कहा कि वह अपनी लड़की की लाश लेकर पोस्टमार्टम हाउस पर था रात हो गई थी और दरोगा पहुंच कर एक होटल में ले गया जहां उसने तहरीर देने के लिए कहा जब वह पीड़ित पिता अपने को इस स्थिति में असामान्य होने की बात कही और दरोगा ने खुद बोलकर लिखाना शुरू किया जिसमें मुख्य अपराध को ही नहीं लिखाया और तहरीर लेकर थाने पहुंच गया जिसमें केवल तीन लोगों के उपर लड़की को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया,
अंततः पीड़ित पिता के बयान पर सामुहिक बलात्कार की धारा को बढ़ाया गया है और दो आरोपी की गिरफ्तारी भी पुलिस द्वारा की गई है।