
बिजली विभाग में संविदा पर तैनात अमित कुमार ड्यूटी के लिए घर से निकले थे
अलीगंज में स्थित विद्युत उपकेंद्र पर तैनात संविदा कर्मी लाइनमैन अमित कुमार की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई 40 वर्षीय अमित कुमार जो वर्षों से इस उप केंद्र पर कार्य थे कार्य करते समय अचानक विद्युत लाइन में करंट दौड़ने से हुई मौत
सुबह 5:00 बजे ड्यूटी के लिए घर से निकले अमित कुमार की करंट लगने के बाद घायल अवस्था में गिरने की सूचना मिली इस जानकारी के बाद उनके बड़े भाई प्रदीप कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और अमित कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत्यु घोषित किया
अमित कुमार के अचानक मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मजा कोराम अलीगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक के लिए फैल गई