
चालक परिचाल ठिकानों पर नही रोक रहे परिवहन निगम की बसें, महिला वर्ग परेशान
एटा। जनपद में परिवहन निगम की बसों के चालक परिचालकों की मनमानी का मामला सामने आया हैं, यहाँ सूबे के संत सीएम के आदेशों को परिवहन निगम की बसों के चालक परिचालक खुल्ला ठेंगे पर रख, ठिकानों पर रोकने के बजाये बसों को दुंदगति से दौड़ाते गुजर रहे हैं । विदित हो कि रक्षाबन्धन पर्व पर महिला वर्ग को निशुल्क यात्रा का लाभ देने के आदेश 18/19 अगस्त की रात्रि को लागू किये जाने के बाद जिले के कई कस्बाई क्षेत्रों में रोडवेज बसों के चालक परिचाल अपनी बसों को नहीं रोकर रहे, जिससे महिला बच्चे बच्चियाँ बेहद परेशान हैं। इस सम्बंध में जैथरा अलीगंज क्षेत्र से लोगों ने बताया कि यहाँ महिला और बालिकाएं रक्षा बंधन त्योहार मनाने को घर से निकली हैं लेकिन घण्टों बाद भी अभी तक कोई बस नहीं रुकी हैं, चालक परिचालकों की इस मनमानी से सभी महिला एवं बच्चियाँ बेहद परेशान हैं ।