एटा के जसरथपुर में अराजक तत्वों का आतंक

100 साल पुराने मन्दिर में तोड़फोड़ कर भगवान शिव परिवार की मूर्तियां की छतिग्रस्त, साम्प्रदायक माहौल बिगाड़ने की बड़ी साजिश, भोले भक्तों में आक्रोश, जाँच में जुटी पुलिस
एटा । सावन के पंचम और अंतिम सोमवार के दिन भोर के समय थाना जसरथपुर के गाँव दहेलियापूठ में अराजकतत्वों ने इस कदर अराजकता का माहौल पैदा किया कि भोले भक्तों में आक्रोश की ज्वालामुखी धधक उठी । बताते हैं कि 100 साल पुराने भगवान शिव के मंदिर में अराजक तत्वों ने साम्प्रदायक माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से तोड़ फोड़ की, स्थानीय लोगों की माने तो धार्मिक आस्था पर चोट करने वाले अधर्मियों ने भगवान भोले के परिवार की लगी मूर्तियों को छतिग्रस्त कर दिया । स्थानीय वाशिंदों का स्पष्ट कहना हैं कि ये एक अति शर्मनाक घटना हैं, सावन के अंतिम सोमवार को भगवान शिव के 100 साल पुराने मंदिर में की गई इस हरकत से अराजक तत्वों ने जनपद के शांतप्रिय माहौल में नफरत का जहर घोलने का कुप्रयास किया हैं । बरहाल मौके पहुची पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी हैं ।