
बरेली। सावन के अंतिम सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ शिवालयों और रास्तों पर उमड़ेगी। इसी दिन रक्षाबंधन भी है। ऐसे में पहले से लागू ट्रैफिक डायवर्जन और ज्यादा सख्ती से प्रभावी कर दिया गया है। एसएसपी के निर्देश पर एसपी यातायात ने भारी वाहनों को बदले रूट से चलाने के लिए रूट डायवर्जन लागू किया है। डायवर्जन 19 अगस्त (रक्षाबंधन) की रात तक प्रभावी रहेगा।
एसपी यातायात शिवराज सिंह ने बताया कि झुमका तिराहा से मिनी बायपास की तरफ भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन फतेहगंज से नवादा मोड़ ,दातागंज ,बदायूं रोड, बबराला ,नरौरा बुलंदशहर ,दिल्ली की तरफ जा सकेंगे। इसी प्रकार अन्य मार्गो पर भी डायवर्सन लागू किया गया है ।