
परमानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ फायर इंजीनियरिंग कॉलेज अंगूठी आगरा मे 78 वां स्वतन्त्रता दिवस वडे धूम धाम से मनाया गया। जिसमे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों ने L P G गैस सिलेंडर मे लगी आग को विभिन्न प्रकार से बुझाकर अच्छा सन्देश देकर जनता को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर उपस्थित चेयरमैन श्रीमती ममता चौहान, डाइरेक्टर श्री प्रदीप मंगल, विशिष्ट अतिथि श्री संजय मगन, श्री देवेन्द्र कुमार भोगरा, रिटायर्ड C F O शिवदयाल शर्मा व स्टाफ जितेन्द्र सिंह, सन्दीप कुमार, गजेंद्र, सौरभ, नम्रता मैडम,श्रीमती कविता आदि ने इस कार्य की काफी प्रशंसा एवं सराहना की।