उद्योग व्यापार महिला मंडल ने किया ध्वजारोहण

एटा उद्योग व्यापार महिला मंडल ने किया ध्वजारोहण*
एटा उद्योग व्यापार महिला मंडल एटा के समस्त सम्मानित पदाधिकारिओं एवं सदस्यों ने सँयुक्त रूप से ” स्वतंत्रता दिवस ” के पावन अवसर पर शाम 4:30 बैकुंठ भवन गांधी मार्केट एटा पर ” राष्ट्रीय ध्वजारोहण ” का आयोजन बडे ही राष्ट्रभक्तिपूर्ण वातावरण में आयोजित किया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्षा श्रीमती चीना अग्रवाल , महामंत्री श्रीमती रतिका शर्मा , जिला चेयरवुमैन नीलम , जिला कोषाध्यक्ष मंजू, जिला मीडिया प्रभारी शिवांगी जैन, जिला संयुक्त मंत्री अंजली , नगर अध्यक्षा मंजू, महामंत्री पिंका, कोषाध्यक्ष दीप्ति, श्रीमती बबिता, श्रीमती मंजू जैन, श्रीमती रेणु, श्रीमती सविता, श्रीमती नीता जैन उपस्थित रही।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks