एटा बिग ब्रेकिंग…

बांग्लादेश को डिवाइड कर हिन्दुओं क़े लिए अलग देश बनाने की मांग पूरे देश मे सबसे पहले एटा जनपद से उठी….
बांग्लादेश मे हिन्दुओं क़े ऊपर हो रहे अत्याचारों क़े खिलाफ़ एटा मे सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश को डिवाइड करक़े हिन्दुओं क़े लिए एक अलग देश बनाये जाने की मांग की।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन क़े जिला अध्यक्ष डॉ 0 आशुतोश गुप्ता ने की बांग्लादेश को डिवाइड कर हिन्दुओं क़े लिए अलग देश बनाने की मांग।
उन्होंने कहा कि अगर उत्पीड़न नहीं रुकता है तो हमारे पास ये आखिरी विकल्प है कि बांग्लादेश का डिवीजन होना चाहिए।
बांग्ला देश को धार्मिक आधार पर विभाजन की मांग पर उन्होंने कहा कि हिन्दुओं का ये उत्पीड़न भी धार्मिक आधार पर हो रहा है इसलिए हमारी जो मांग है वो भी धार्मिक आधार पर ही है। उन्होंने बांग्लादेश मे सर्जिकल स्ट्राइक करने की भी मांग की।
इसके अतिरिक्त अन्य प्रदर्शन कारी महिला व पुरुषो ने भी बांग्लादेश मे हिन्दुओ क़े ऊपर उत्पीड़न बंद करने की मांग की….