
कासगंज। फेडरेशन ऑफ मेडीकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया और उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल सेल्स रिप्रजेंटेटिव के बैनरतले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दवा प्रतिनिधि तहसील में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीम सदर संजीव कुमार के स्टेनो अजयवीर सिंह को सौंपा। ज्ञापन जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव के नेतृत्व में दिया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश मेडिकल सेल्स रिप्रजेंटेटिव अपनी मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जा रहा है, इसी के तहत उन्होंने भी ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में उत्तर प्रदेश सरकार से बिक्री संवर्धन कर्मचारी सेवा की शर्तें अधिनियम 1976 की रक्षा करने, बिक्री संवर्धन कर्मचारियों के लिए वैधानिक कार्य नियम बनाने, फार्मा कंपनी में उनके काम का अधिकार सुनिश्चित करने, दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की कीमतें कम करके जीएसटी हटाने, डेटा गोपनीयता को सुरक्षित रखने समेत अन्य मांगे शामिल हैं। ज्ञापन देने वालों में सेंट्रल कमेटी के सदस्य राजेश वशिष्ठ, केके सक्सेना, सुजीत वर्मा, फैजान हाशमी, अभय तिवारी, जतिन शर्मा, विकास कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।