संगोष्ठी एवम निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

क्रिश्चियन एग्रीकल्चर इंटर कालेज में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक संगोष्ठी एवम निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

एटा, नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक संगोष्ठी एवम निबंध प्रतियोगिता का आयोजन जिला मध्य निषेध विभाग द्वारा जनपद के क्रिश्चियन एग्रीकल्चर इंटर कालेज में किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने उपस्थित रहकर नशे के दुष्प्रभाव एवं उसके कारण प्रभावित होने वाली घटनाओं पर प्रकाश डाला गया,जिला मध्य निषेध अधिकारी भूपेश कुमार द्वारा बताया गया की नशा अपराध की जननी है नशे के दुष्प्रभाव के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिसमें व्यक्ति असमय काल के काल में समा जाता है। नशे के दुष्प्रभाव के कारण व्यक्ति की सामाजिक प्रतिष्ठा भी धूमिल होती है एवं उसकी आर्थिक स्थिति भी खोखली होती जाती है आर्थिक स्थिति प्रभावित हो जाने के कारण बच्चों की शिक्षा दीक्षा एवं उनकी भविष्य को लेकर बनाई गई योजनाएं भी बुरी तरह प्रभावित होती हैं नशा एक सामाजिक बुराई है इससे दूर रहने में ही हर व्यक्ति का हित है। मध्य निषेध विभाग द्वारा कराई गई निबंध प्रतियोगिता में अभिषेक ने प्रथम स्थान, राजा बाबू ने द्वितीय स्थान, अंकित ने तृतीय स्थान एवं शौर्य कुमार ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए कार्यक्रम के दौरान मध्य निषेध साहित्य का वितरण भी छात्र-छात्राओं के मध्य किया गया ताकि वह इस विषय में जागरूकता पैदा कर सके कार्यक्रम के अंत में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण का कार्यक्रम भी पूर्ण कराया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनय कुमार प्रसाद प्रधानाचार्य, संजीव, अश्विनी लाल देवेंद्र रचीदास विशाल लाल आज उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks