जन-कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु प्रत्येक विकासखंड परिसर में होगा शिविरों का आयोजन

एटा जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने सूचित किया है कि जनपद में निवासरत पात्र व्यक्तियों को विभागों द्वारा संचालित जन- कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किये जाने के सन्दर्भ में उनके नवीन आवेदन कराये जाने एवं उनकी समस्याओं के निदान हेतु प्रत्येक विकासखंड परिसर में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
उन्होनेें बताया है कि दिव्यांगजन विभाग द्वारा संचालित योजनायें- दिव्यांगजन पेंशन योजना, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण (ट्राई साईकिल, छोटी बड़ी व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिए सेंसर वाली छड़ी/सामान्य छड़ी, मानसिक रूप से दिव्यांगजनों के लिए दैनिक जीवन के किया-कलापों एवं लिखने-पढ़ने हेतु एम०आर०किट एवं विशेष कुर्सी, कुष्ठ रोग के कारण दिव्यांगता की श्रेणी में आने वाले दिव्यांगजनों के दैनिक जीवन के क्रिया-कलापों हेतु ए०डी०एल० किट) योजना, दुकान संचालन/निर्माण योजना, शादी प्रोत्साहन योजना, यू०डी०आई०डी० कार्ड योजना आदि।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनायें- वृद्धावस्था पेंशन योजना, पारिवारिक लाभ योजना, सामूहिक विवाह योजना, ैब्ध्ैज् अत्याचार उत्पीडन योजना, अभ्युदय योजना आदि। प्रोबेशन विभाग द्वारा संचालित योजनायें- निराश्रित महिला पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, वन स्टॉप सेंटर आदि।
उन्होनें बताया है कि दिनांक 21 अगस्त 2024 को विकास खण्ड जलेसर के नगर क्षेत्र जलेसर हेतु खण्ड विकास अधिकारी जलेसर को, दिनांक 22 अगस्त 2024 को विकास खण्ड अवागढ के नगर क्षेत्र अवागढ हेतु खण्ड विकास अधिकारी अवागढ को, दिनांक 23 अगस्त 2024 को विकास खण्ड निधौलीकलां के नगर क्षेत्र निधौलीकलां हेतु खण्ड विकास अधिकारी निधौलीकलां को, दिनांक 24 अगस्त 2024 को विकास खण्ड अलीगंज के नगर क्षेत्र अलीगंज, राजा का रामपुर हेतु खण्ड विकास अधिकारी अलीगंज को, दिनांक 28 अगस्त 2024 को विकास खण्ड शीतलपुर के नगर क्षेत्र एटा हेतु खण्ड विकास अधिकारी शीतलपुर को, दिनांक 29 अगस्त 2024 को विकास खण्ड सकीट के नगर क्षेत्र सकीट हेतु खण्ड विकास अधिकारी सकीट को, दिनांक 30 अगस्त 2024 को विकास खण्ड मारहरा के नगर क्षेत्र मिरहची, मारहरा हेतु खण्ड विकास अधिकारी मारहरा को, दिनांक 31 अगस्त 2024 को विकास खण्ड जैथरा के नगर क्षेत्र जैथरा हेतु खण्ड विकास अधिकारी जैथरा को नोडल अधिकारी बनाया है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks