
शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर विकास के प्रयासों के तहत
आज खानपुर विधानसभा अंतर्गत लंढौरा मंडल क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय ढंडेरा में कक्षा एक से पांचवी तक के स्कूली बच्चों को 300 पानी की बोतलें व कक्षा 5 से आठ तक के बच्चों को 100 स्कूली बैग वितरित किये गए।
इस दौरान बच्चों को जीवन में भाषा, भूषा और भोजन की संज्ञा का महत्व भी बताया तथा कहा की जो बच्चा इन तीनों बातों को ध्यान में रखकर मेहनत के साथ आगे बढ़ेगा, वह जीवन में जरुर सफलता हासिल करेगा।
भाषा का महत्व बताते हुए कहा कि जब भी आप किसी से वार्ता, बातचीत या चर्चा करें तो आपकी भाषा में शालीनता और मिठास होना चाहिए, ताकि लोग आपकी और आकर्षित हो सके, वहीं भूषा का महत्व बताते हुए कहा कि सभी बच्चों को प्रतिदिन साफ सुथरे कपड़े पहनकर विद्यालय आना चाहिए, क्योंकि पहनावा ही व्यक्ति का प्रतिबिंब होता है, जो उसकी पर्सनेल्टी में चार चांद लगाता है, वहीं भोजन को लेकर कहा की जब हम गुणवत्ता का भोजन करेंगे तो हम स्वस्थ रहेंगे और हम ज्यादा मेहनत भी कर सकेंगे। साथ ही एक समय परिवार के साथ भोजन करने का भी अनुरोध किया।
हम अपने कॉरपोरेट सहयोगी फिनोलेक्स केबल्स का भी आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास पाल, एचआर हैड विनीत कुमार, ठाकुर चंदन सिंह, अशोक पंवार आदि सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।