एटा ब्रेकिंग…*

*एटा – थाना मिरहची व जनपदीय स्वाट एवं सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही, मोपेड सवार का मोबाइल चोरी करने की घटना का सफल अनावरण, एक बाल अपचारी सहित 03 शातिर चोर, चोरी किए गए 03 मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार,*
*घटना का विवरण दिनांक 10-08-2024 वादिया श्रीमती पिंकी देवी पत्नी प्रेमपाल द्वारा थाना मिरहची पर लिखित सूचना दी गई कि दिनांक 24.07.2024 को वादिया के पति अपनी विक्की से मिरहची जा रहे थे, आलमपुर तिराहे के पास लघुशंका करने के लिए विक्की खड़ी करने पर, विक्की के बेग में रखे मोबाइल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में थाना मिरहची पर मु0अ0सं0 175/24 धारा 303(2), 317(2), 317(5) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।*