
जनपद सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश में अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी के लक्ष्य और उद्देश्य के समबन्ध में महत्वपूर्ण विचार विमर्श करते उत्तर प्रदेश के बहुत ही सम्मानित एंव ऊर्जा वान कर्मठ तन मन और धन से सदैव समर्पित रहने वाले पदाधिकारी गण युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश शर्मा जी
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र के प्रदेश अध्यक्ष श्री राज नारायण शर्मा जी आचार्य व जनपद सुल्तानपुर के एडवोकेट भाई शिशिर शर्मा जी व अन्य साथी गण ।
सभी पदाधिकारियों ने ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी के अब किए गये सभी कार्यो व उपलब्धियों पर प्रसन्नता वयक्त करते हुए और उत्साह ऊर्जा तन्मयता शक्ति और गति से अपनी अपनी भूमिका के अनुसार कार्य करने पर बल दिया।इसके अतिरिक्त ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी को और सक्रिय करने जो पद रिक्त है उन्हें भरने साथ ही जनपद सुल्तानपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक 8 सितम्बर दिन रविवार समय12बजे से करने पर भी बैठक में निर्णय लिया गया।जिसे सभी ने एक स्वर से स्वीकृति प्रदान की।
जय माँ सरस्वती
जय हो