लखनऊ यू0पी0

यू0पी0 के मेरठ से बड़ी चोकाने बाली बड़ी खबर
जब रच्छक ही भच्छक बन कर पुलिस की वर्दी को
किया दागदार तो आमजनता को सुरक्षा कैसे।
अब आपको ले चलते है मेरठ जिले में ,मेरठ व बागपत
के 2सिपाही चला रहे थे हनी ट्रेप गिरोह।
लड़की व सिपाहियों सहित 4 लोग गिरफ्तार पुलिस की
वर्दी को किया दागदार योगी सरकार को ऐसे दरिन्दे ही
नही पनपने दे रहे है सरकार को।
अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद कांस्टेबल
देवकरण थाना फलावदा और बागपत में तैनात नीरज
कुमार को किया गिरफ्तार एवम किया सस्पेंड।
लड़की को यह गिरोह लड़के फंसाने में प्रयोग करता था
वह भी गिरफ्तार कुल 4 लोग गिरफ्तार।
मेरठ के कारोबारी सुरेश गिरि को घर उसके घर पर। बुलवाया।
लड़की व कारोबारी की मुलाक़ात के बीच सिपाही नीरज
देवकरण और KD शर्मा सहित 4 लोग घर में आ गए।
व्यापारी को पीटा. उसे न्यूड करके कंडोम हाथ में पकड़ा
दिया।
इसकी वीडियो बनाई. कैश और कीमती घड़ी छीन ली।
घटना के बाद दोनो सिपाहियों ने कारोबारी को ब्लेकमेल
करना शुरू किया और उसके घर ही पहुंच गए।
50 लाख की मांग की कारोबारी के भतीजे ने दोस्तों
संग मिलकर सिपाहियों को दबोच लिया।
जांच में सिपाही ही पकड़े सिपाहियों में से एक फलावदा।
थाने में तैनात है और दूसरा बागपत जिले में तैनात है।
जिन्हें सस्पेंड करके रिपोर्ट भेज दी गई है ।
उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।