पर्यावरण संरक्षण हमारा परम लक्ष्य — ज्ञानेन्द्र रावत

बीते दिवस इंदिरा पुरम, गाजियाबाद स्थित शक्ति खंड-2, में प्लाट-217 में चर्चित केयर फाउंडेशन के कार्यालय में पर्यावरण कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें अभी तक किये गये पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्यों की सिलसिलेवार वह चाहे वृक्षारोपण कार्यक्रम हों, प्लास्टिक उपयोग से होने वाले खतरों के प्रति जागरूक करने का सवाल हो, घरेलू अपशिष्ट के निष्पादन और उससे बनी खाद के क्षेत्रों में वितरण, उसके प्रसार व प्रदूषण से होने वाले दुष्प्रभावों से आम जन को जाग्रत करने व पूजा-पाठ के उपरांत उस सामग्री के एकत्र करने आदि के कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हम लोग पूर्व की भांति ही भविष्य में अनवरत प्रयास जारी रखेंगे और इस हेतु पाठशालाओं, स्कूलों व कालेजों में छात्र-छात्राओं को जानकारी देने हेतु उनसे संवाद करेंगे। साथ ही पूजा-पाठ के उपरांत बची व्यर्थ सामग्री को सोसाइटी में फाउंडेशन द्वारा रखे गये पात्रों में डालने हेतु जनजागरण करने और घरेलू कचरे से खाद बनाने के बारे में शैली अग्रवाल द्वारा जानकारी उपलब्ध करायेंगे ताकि घरेलू कचरे का यथा संभव सदुपयोग किया जा सके। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि फाउंडेशन इस लक्ष्य प्राप्ति हेतु कोई कोर कसर नहीं रखेगा। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत ने की और पर्यावरण बचाने हेतु जी-जान से जुट जाने की अपील की। अंत में फाउंडेशन के प्रमुख नीरज जैन ने सभी आगंतुकों का बैठक में सहभागिता व सहयोग-समर्थन हेतु आभार व्यक्त किया। बैठक में पर्यावरणविद डा० प्रशांत सिन्हा, आशीष शर्मा, गगनदीप सिंह, शिक्षाविद सतेन्द्र पाल मलिक, उड़ते पंख फाउंडेशन की प्रमुख शैली अग्रवाल, फुटपाथ शाला इंदिरापुरम की प्रमुख व एनटीपीसी की पूर्व अधिकारी नीरजा सक्सेना, सर्वेयर व जय प्रकाश अंतरराष्ट्रिय अध्ययन विकास केन्द्र के सचिव विनय खरे, फाउंडेशन की उप प्रमुख संचालिका पूजा जैन आदि क्षेत्रीय समाजसेवियों व पर्यावरण कार्यकर्ताओं की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks