1971 में बांग्ला देश आज़ाद हुआ था तब तब वहाँ के लोग दाने दाने को तरस रहेथे

जब 1971 में बांग्ला देश आज़ाद हुआ था तब तब वहाँ के लोग दाने दाने को तरस रहे थे। तब इस्कान मंदिर के स्वामी प्रभुपाद ने चंदा करके पंद्रह करोड़ रुपए इकट्ठा किया और ढाका के लोगों को कई महीनों तक खाना खिलाया आज उसी ढाका के लोगों ने उसी इस्कॉन मंदिर को जला दिया।
ये कौन सा इस्लाम है जो अपने साथियों शरणदाताओं को ही नुक़सान पहुँचाता है। फ्रांस इंग्लैण्ड जर्मनी ने पश्चिम एशिया के मुसलमान शरणार्थियों को शरण दी तो आज वहाँ रोज़ दंगे हो रहे हैं। फारस के पारसियों ने शरण दी तो फारस ईरान हो गया और पारसियों की नस्लें मिट गई। अफगानिस्तान में तालिबान का शासन आया तो सबसे पहले बामियान के बौद्ध स्मारक तोप लगाकर उड़ा दिये गये जिसे संयुक्त राष्ट्र संघ ने विश्व धरोहर घोषित करके संरक्षित किया था।
भारत में शक हूण कुषाण आये यहीं के होकर रह गए लेकिन भारतीय मुसलमान आज भी अपना इतिहास सऊदी अरब के इतिहास से जोड़ते हैं जबकि 99% मुसलमान जबरन कनवर्टेड हैं और सऊदी अरब के मुसलमान इन सबको अपने से नीचे दर्जे का मानते हैं।
फिलिस्तीन के अपराध भारतीय मुसलमानों को दिखते हैं लेकिन बांग्लादेशी हिंदुओं पर वहाँ के मुसलमानों द्वारा किए जा रहे अत्याचार पर कोई नहीं बोलता।
पता नहीं क्यों बहुसंख्यक होते ही उदारवादी मुसलमान ग़ायब हो जाते हैं और कट्टरपंथी मुसलमान मोर्चा सम्हाल लेते हैं।
दुनिया के टॉप 10 आतंकवादी संगठनों में से 9 इस्लामिक हैं।
बिहार का किशनगंज जिला मुस्लिम बाहुल्य है वहाँ पर स्कूलों में राष्ट्रगान बंद करा दिया गया और स्कूल के अध्यापकों पर दबाव बनाकर शुक्रवार को छुट्टी करवाई जाती थी जिसे पता चलने पर प्रशासन ने बंद करवाया।
जहाँ तक मैं क़ुरान को जानता हूँ वो ऐसे मुसलमान तो नहीं पैदा करती।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks