
कासगंज,एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस इज्जत नगर मंडल की मुख्यालय शाखा का गठन मंडल मंत्री रजनीश तिवारी एवं मोहित भदोरिया संतोष यादव सत्येंद्र सिंह आज की देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें मान्यता संबंधी आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा कर कर्मचारियों ने तन मन धन से एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस को सहयोग करने एवं भारी बहुमत से जितने हेतु काम करने की शपथ खाई इस दौरान कर्मचारियों ने पदोन्नति वेतन आवास मेडिकल आदि से जुड़ी समस्याएं गिनते हुए एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस को ही इसका हल करने में एक सर से सक्षम पाया तथा निम्न पदाधिकारी को चयनित किया कई सक्रिय कार्यकर्ताओं को आगामी ओडी शाखा गठन के लिए उत्तरदायित्व लेने तैयार रहने को कहा गया।
मंडल शाखा शाखा के गठन में शाखा अध्यक्ष विनीत यादव कार्य कारणी अध्यक्ष प्रेमवीर सिंह शाखा मंत्री आलोक गोस्वामी संयुक्त शाखा मंत्री बबलू मीणा उपाध्यक्ष अभिजीत यादव सतीश चंद्र अमरेंद्र कोषाध्यक्ष दीपक कुमार संगठन मंत्री गौरव सहायक मंडल मंत्री मुकेश मीणा सहायक प्रतीन सहायक मंडल प्रभारी दिनेश सिंह वाजिद संयुक्त शाखा मंत्री विवेक आनंद इकबाल सुनील वर्मा राहुल गोयल जीपी पटेल उग्रसेन मीणा कंभूराम अनुज ललित मीणा निशांत कश्यप रवि रमोला सरोज यादव दीपक सिंह रावत संतोष कमलेश धनंजय यादव राजेश रावत के अतिरिक्त किस दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उपस्थिति रही तथा इस दौरान कल 84 नए लोगों ने संगठन की सदस्यता ली।विनय कुमार गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, तुषार शर्मा, संदीप यादव, प्रमोद यादव , चेतराम, राजेश सिंह रावत, हिमांशु पाठक, हंसराज मीणा सौरभ कुमार,मुकेश मीणा मुकेश सिंह, निशांत, यामीन खान, सतीश, कासिम, कुलदीप दुबे, नसीम खान, सत्येंद्र यादव, दीनानाथ, दिनेश यादव, तेज बहादुर, मानसिंह, रेवत सिंह , सुनील कुमार, ब्रह्मपाल, आलोक वर्मा , आदित्य चटर्जी, धनंजय यादव , मुकेश चंद्र मीणा , कंबू राम, संतोष कुमार सिंह, भूपेंद्र सिंह , शिवराज , उमेश यादव, सरोज यादव , बबलू मीणा, सुरेश चंद्र , राकेश यादव , राजू कुमार, प्रवीण कुमार , शिवम त्रिपाठी , रियांश दीक्षित, विवेक कुमार, सतीश चंद्र शर्मा, दिनेश चंद्र, प्रवीण कुमार वर्मा, संतोष सिंह, वाजिद अली, रजनीश यादव , अनुज , सुबोध कुमार, जीपी पटेल, अजीत कुमार, राहुल गोयल , संतोष कुमार, इकबाल, दिनेश सिंह दिनेश सिंह, विजयपाल , गौरव सिंह पाल, सुनील कुमार वर्मा, अग्रसेन मीणा, लखीम चंद्र, आरके उपाध्याय आरके , सत्येंद्र सिंह , लक्ष्मीकांत, , देवेंद्र प्रताप सिंह जोगिंदर यादव , आलोक गिरी, प्रेमवीर आदि लोग मौजूद रहे