महिलाओं की हत्या की घटनाओं का किया गया सफल अनावरण, घटनाएं कारित करने वाला अभियुक्त कुलदीप गिरफ्तार

बरेली ।थाना शाही #bareillypolice द्वारा विगत वर्ष 2023 व प्रचलित वर्ष 2024 में महिलाओं की हत्या की घटनाओं का किया गया सफल अनावरण, घटनाएं कारित करने वाला अभियुक्त कुलदीप गिरफ्तार।

जनपद बरेली के मुख्यतः थाना शाही एवं शीशगढ़ क्षेत्रान्तर्गत विगित वर्ष 2023 एवं प्रचलित वर्ष 2024 में निरन्तर रूप से एकान्त/निर्जन स्थान पर जंगल में अधेड़ उम्र की महिलाओं की गला घोटकर हत्या किये जाने की घटनाएं प्रकाश आयीं । इन घटनाओं के सम्बन्ध में थाना शाही एवं थाना शीशगढ़ पर हत्या के अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली महोदय के द्वारा अपने कुशल नेतृत्व एवं निकट निर्देशन में टीमों का मार्गदर्शन करते हुए उपरोक्त समस्त सनसनीखेज व चुनौतीपूर्ण घटनाओं का अनावरण करने में सफलता प्राप्त की है ।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु किये गये प्रयासः-
इन सनसनीखेज घटनाओं के खुलासे हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली महोदय के कैम्प कार्यालय पर एक वॉर रूम की स्थापना कर इस अभियान को “आपरेशन तलाश” का नाम दिया गया । जनपद के कुशल पुलिसकर्मियों को छांटकर कुल 22 टीमों का गठन किया गया, जिनको इस घटना के अनावरण हेतु लगाया गया । अनावरण के प्रयास के क्रम में लगभग 25 किलोमीटर एरिया को व्यास मानकर इस समस्त क्षेत्र में लगभग 1500 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का अवलोकन किया गया, 600 नये सीसीटीवी कैमरे इस समस्त क्षेत्र में स्थापित किये गये । वर्दी में तथा सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मियों को इस समस्त क्षेत्र में निरन्तर निगरानी हेतु, जनता से वार्ता करने हेतु, जनता को सतर्क करने हेतु लगाया गया । इसी क्रम में इस प्रकार की पूर्व की घटनाओं जिनका अनावरण हो चुका था, उन अपराधियों से गैर प्रान्त में (महाराष्ट्र आदि) टीमें भेजकर उन सभी घटनाओं के कार्यविधि (Modus Operandi) का अध्ययन किया गया । लगभग 1.5 लाख मोबाइल नम्बरों का डाटा लेकर जनपदीय सर्विलांस टीम द्वारा उनका घटना के सम्बन्ध में परीक्षण किया गया । आस-पास के गांव की वोटर सूची प्राप्त कर ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी निगरानी की गयी, जिनके व्यक्तिगत जीवन में किसी भी कारण से । क्लीनिकल साइकोलोजी विशेषज्ञ से भी परामर्श कर इस प्रकार की मनोवृत्ति रखने वाले अपराधी के कार्य करने के तरीके को समझने का प्रयास किया गया । कई सारी पुलिस की टीमों को जिसमें महिला व पुरूष पुलिस कर्मी शामिल थे, डिकोय (Decoy) के रूप में लगाया गया। बाडीवार्न कैमरों व हिंडेन कैमरों के साथ भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया । इसके अतिरिक्त इन समस्त घटनाओं में थाना शाही को केन्द्र मानकर उसके आस-पास के घटना स्थलों को गूगल मैप पर प्लान्ट कर कार्यविधि योजना तैयार कर उसके अनुरूप टीमों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य हेतु तैनात किया गया ।

अभियुक्त की गिफ्तारीः-
उपरोक्तानुसार किये जा रहे समस्त प्रयासों के क्रम में दिनांक 08.08.2024 को थाना शाही पुलिस टीम द्वारा बुझिया माइनर से बुझिया जागीर को जाने वाले मार्ग से मठिया के किनारे के पास से कुलदीप पुत्र बाबूराम उम्र लगभग 35 वर्ष नामक व्यक्ति को मुखबिर की सूचना व पूर्व में तैयार किये गये स्कैच व उपलब्ध वीडियो की सहायता से पहचान कर गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त ने पूछताछ में इन सभी सनसनीखेज घटनाओं को कारित किया जाना स्वीकार किया हैं।

अभियुक्त की पृष्ठभूमिः-
अभियुक्त कुलदीप से विस्तृत पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आये है कि वह मूल रूप से ग्राम बाकरगंज थाना नबाबगंज क्षेत्र का निवासी है, जिसकी दो सगी बहनें है व सगी मां की मृत्यु हो चुकी है। उसके पिता बाबूराम ने उसकी मां के जीवित रहते समय ही एक अन्य महिला से भी विवाह कर लिया था। अभियुक्त का पिता बाबूराम अक्सर अपनी पहली पत्नी (कुलदीप की मां) के साथ, उसकी दूसरी पत्नी के कहने पर, मारपीट करता था, इन सब कारणों से अभियुक्त के मन में उसकी सौतेली मां के प्रति विद्वेष का भाव रहता था । इसके अतिरिक्त अभियुक्त कुलदीप की शादी वर्ष 2014 में हुई थी, वह अपनी पत्नी के साथ भी सामान्य व्यवहार नहीं करता था । जिस कारण विरोध करने पर वह अपनी पत्नी के साथ भी मारपीट करता था, इस हिंसक प्रवृत्ति के कारण परेशान होकर कुछ वर्ष पूर्व उसकी पत्नी भी उसको छोड़कर चली गयी थी। इन्हीं कारणों से कुंठित होकर भाग/सुल्फा, शराब आदि का सेवन करने लगा और अपने घर बाकरगंज से निकलकर आस-पास के जंगल गांव-गांव भटकने लगा ।

पूछताछ एवं विवेचना में आये महत्वपूर्ण बिन्दु व अभियुक्त द्वारा घटना कारित करने का तरीकाः-
अभियुक्त कुलदीप द्वारा पूछताछ में थाना शाही क्षेत्र के ग्राम आनन्दपुर, ग्राम कुल्छा, ग्राम खरसैनी थाना शीशगढ़ क्षेत्र के ग्राम लखीमपुर, ग्राम जगदीशपुर एवं थाना शाही क्षेत्र के ग्राम बुझिया जागीर में हुई महिलाओं की हत्या के अपराध को कारित करना स्वीकार किया हैं। अभियुक्त द्वारा उपरोक्त समस्त घटनाएं उसके दिमाग में महिलाओं के प्रति विद्यमान कुन्ठा, विद्वेष और बदले की भावना का परिणाम है। साथ-साथ यह भी तथ्य प्रकाश में आया है कि अभियुक्त कुलदीप को आस-पास के समस्त क्षेत्र के सुनसान, निर्जन खेतों के रास्तों पगडंडियों की पूरी-पूरी जानकारी हैं । जिन पर वह दिन भर पैदल विचरण करता रहता था तथा केवल निर्जन स्थान पर अकेली महिला को देखकर ही उस पर हमला करता था । हमला करने से पूर्व वह इस बात को पूरी तरह सुनिश्चित करता था कि किसी ने उसको महिला के पीछे जाते हुए नहीं देखा हैं । यदि महिला का पीछा करते समय रास्ते में कोई भी बच्चा, पुरूष या अन्य महिला उसको मिल जाती थी तब वह उस दिन घटना नहीं करता था । सभी घटनाएं गन्ने के खेत में कारित किये जाने का कारण उसने पूछताछ में बताया कि गन्ने के खेत में आड़ होती है और 10-5 मीटर अन्दर चले जाने के बाद यदि आस-पास से कोई गुजर भी जायें तो उसको अन्दर पड़े हुये व्यक्ति का पता नहीं लगेगा । हत्या करने के बाद गले में गांठ बांधने के बारे में पूछने पर अभियुक्त कुलदीप ने बताया कि वह यह सुनिश्चित करना चाहता था कि महिला मर गयी हैं, इसलिये महिला को मारकर वहां से जाते समय व उसके गले में उसे की द्वारा पहनी गयी साड़ी या दुपट्टा से कसकर गांठ लगा देता था ताकि यदि किसी महिला में थोड़ी चेतना रह भी गयी हो तो वह बाद में उसके जाने के बाद जीवित रहने की कोई गुजाइश न रहें। यहां उल्लेखनीय तथ्य यह है कि अभियुक्त कुलदीप सामान्यतः कभी भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करता था और न ही आने-जाने के लिए किसी साधन का प्रयोग करता था ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-

  1. कुलदीप पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम बाकरगंज थाना नबाबगंज जनपद बरेली उम्र करीब 35 वर्ष ।

बरामदगी का विवरणः-

  1. मु0अ0सं0 192/2024 से सम्बन्धित मृतका अनीता देवी का वोटर आईडी कार्ड, लिपिस्टिक लाल रंग, बिंदी लाल रंग, घटना के समय पहने हुये ब्लाउज का टुकड़ा ।
  2. मु0अ0सं0 149/2023 ग्राम आनन्दपुर की घटना से सम्बन्धित मृतका प्रेमवती का हसिया ।
  3. मु0अ0सं0 163/2023 ग्राम कुल्छा की घटना से सम्बन्धित मृतका धानवती का आधार कार्ड ।
  4. मु0अ0सं0 307/2023 ग्राम लखीमपुर थाना शीशगढ़ से सम्बन्धित मृतका महमूदन का हसिया ।
  5. बीड़ी का बण्डल, माचिस, 130 रूपये नकद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-

  1. श्री अमित कुमार, थानाध्यक्ष शाही जनपद बरेली ।
  2. उ0नि0 श्री करन सिंह चौहान थाना शाही जनपद बरेली ।
  3. हे0का0 586 अखिलेश कुमार थाना शाही जनपद बरेली ।
  4. हे0का0 650 वाजिद हुसैन थाना शाही जनपद बरेली ।
  5. हे0का0 680 शीशपाल सिंह थाना शाही जनपद बरेली ।
  6. हे0का0 580 सुशील कुमार थाना शाही जनपद बरेली ।
  7. हे0का0 993 रविन्द्र सिंह थाना शाही जनपद बरेली ।
  8. का0 405 शेखर वर्मा थाना शाही जनपद बरेली ।
  9. का0 2869 अंकित पवार थाना शाही जनपद बरेली ।
  10. का0 1146 आसिफ थाना शाही जनपद बरेली ।
  11. का0 2865 मोहित कुमार थाना शाही जनपद बरेली ।

“आपरेशन तलाश” में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों का विवरणः-

  1. सर्विलांस प्रभारी श्री रामगोपाल शर्मा मय सर्विलांस टीम ।
  2. स्वाट टीम प्रभारी श्री सुनील शर्मा मय टीम ।
  3. साईबर सेल प्रभारी निरीक्षक श्री अभिषेक कुमार।
  4. पूर्व थाना प्रभारी थाना शाही निरीक्षक श्री सतेन्द्र सिंह भड़ाना ।
  5. पूर्व थाना प्रभारी थाना शाही निरीक्षक श्री सतीश कुमार ।
  6. श्री अवधेश पाण्डेय निरीक्षक थाना फतेहगंज पश्चिमी ।
  7. श्री देवेन्द्र सिंह धामा निरीक्षक थाना देवरनियां ।

विशेष योगदान वाले पुलिसकर्मीः-

  1. आरक्षी सरफराज थाना शाही जनपद बरेली ।
  2. आरक्षी शेखर वर्मा थाना शाही जनपद बरेली ।
  3. आरक्षी उत्तम थाना शाही जनपद बरेली ।
  4. आरक्षी अमित थाना शाही जनपद बरेली ।

पुरस्कार घोषणाः-
घटनाओं के सफल अनावरण में विशेष योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों को उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा 25000/- रूपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks