आगरा ब्रेकिंग
इंस्पेक्टर शैली राणा के साथ हुई मारपीट प्रकरण

थाने वालों ने ही दिखाया था इंस्पेक्टर का आवास
इंस्पेक्टर शैली राणा के साथ हुई मारपीट के मामले में 11 पुलिसकर्मी फंस गए
मुकदमे में कुछ धाराएं और बढ़ सकती हैं
पुलिस ने इस मामले में मारपीट का शिकार इंस्पेक्टर शैली राणा के कोर्ट में बयान दर्ज कराए थे।
दूसरी तरफ एसीपी सदर ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि तीन और पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई तय है, उनके नाम जांच रिपोर्ट में खोले गए हैं,
जांच में पुलिस कर्मियों को मूकदर्शक बना रहने पर अकर्मण्यता, अनुशासहीनता और गोपनीयता भंग करने का आरोपित माना गया है।
एसीपी ने भी जांच के दौरान पाया कि घटना के लिए थाना पुलिस ने भी साजिश रची थी।
इंस्पेक्टर पवन कुमार की पत्नी को थाने से ही सूचना मिली थी।
मेरठ से आने पर इंस्पेक्टर का घर दिखाया था, मारपीट का वीडियो वायरल होना चाहिए, इसके लिए भी वीडियो बनाने के किए गए थे इंतजाम