
“लहरों के साथ तो कोई भी तैर लेता है, पर असली इंसान वो है जो लहरों को चीर कर आगे बढ़ता है”
इस लड़की ने लहरों को ही नहीं चीरा, उन लहरों में रेंग रहें नरभक्षी मगरमच्छों को भी चीरा है। हमें गर्व है तुम पर विनेश फोगाट
क्या यहां भी राजनीति हो रही है क्या भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का विरोध किया था इस महिला पहलवान ने उसकी सजा उसे मिल रही है
भाजपा देश और देशभक्ति की बहुत बात करती है जब इस महिला पहलवान का मुद्दा विपक्ष के सांसदों ने संसद में उठाया तो भाजपा सांसद उधम मचाने लगे
चलो माना फाइनल खेलने से पहले वजन 50 KG से 100 ग्राम ज़्यादा पाया गया, तो डिस्क्वालिफाई कर दिया लेकिन
कल जो मैच खेला गया सेमीफाइनल का उसमें जीत मिली और नियमों के हिसाब से हर मैच के पहले वजन होता है जब कल 50KG था तभी अपने विनेश को सेमीफाइनल खेलने दिया और जिसे वह जीती फिर उसका सिल्वर मैडल कहाँ गया क्या घटिया नियम बनाएं गये हैं
भाजपा से जो अपने हक और स्वाभिमान की बात करेगा उसी का भाजपा भविष्य खराब कर देगी