
बरेली :: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय जनपद बरेली के पर्यवेक्षण में थाना सुभाषनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रात्रि में मोबाइल लूट की घटना के अभियुक्त एक साथ सिटी शमशान भूमि के अन्दर मोबाईल बेचने के लिये ग्राहक की तलाश में खङे है तथा लूटे हुये रूपये का बंटवारा कर रहे हैं अभियुक्तगण 1. विकास उर्फ विक्कु पुत्र बब्लू चन्द निवासी मढिनाथ चौकी के सामने वाली गली मौहल्ला मढिनाथ थाना सुभाषनगर 2. विक्की पुत्र अशोक निवासी नेकपुर ट्रांसफार्मर के पास थाना सुभाषनगर उम्र 28 वर्ष 3. रोहित पुत्र ओमकार निवासी मौहल्ला नेकपुर ट्रांसफार्मर के पास थाना सुभाषनगर उम्र 30 वर्ष 4. गंगाधर पुत्र राजवीर निवासी मौहल्ला संजय नगर थाना बारादरी जिला बरेली उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभि0गण विकास उर्फ विक्कू व विकास उपरोक्त से 02 अदद चाकू बरामद हुए तथा चारों अभि0गण से कब्जे से उपरोक्त दोनों घटनाओं के लूट के कुल 2520/- रुपये नगद बरामद किये गये। अभि0गण से सख्ती से पूछताछ करने पर अभि0गण द्वारा दिनांक 18.07.2024 व 20.07.2024 की रात्रि मे वादी मुकदमा से मोबाइल फोन व नगदी लूट की घटना को अंजाम करना स्वीकार किया। उपरोक्त दोनों अभियोग में बरामदगी के आधार पर धारा 317(2)/ /317(5) बीएनएस व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्तगण 1. विकास उर्फ विक्कु 2. विक्की पुत्र अशोक 3. रोहित पुत्र ओमकार 4. गंगाधर पुत्र राजवीर के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 331/24 धारा 309(4)/317(2) /317(5) बीएनएस व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 328/24 धारा 304(2)/317(2)/317(5) बीएनएस व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।।