02 घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

*विद्युत उपभोक्ताओं के लिए अतिआवश्यक सूचना*
————————————————–

*एटा 06 अगस्त 2024 (सू0वि0)।* उपखण्ड अधिकारी आशीष सिंह ने सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि उपकेंद्र २२० के०वी०ण्टा पर अति आवश्यक मैटेनेंस एण्ड टेस्टिंग का कार्य करने हेतु 160 MVAT/F ॥  का शटडाउन दिनांक 07 अगस्त 2024 दिन बुधवार को 03 बजे से 05 बजे (02 घंटे) तक रहेगा। उक्त अवधि में 220 के० वी से निकलने वाले 33 के वी पोषकों (10mva अमापुर, बारावाला, पिलुआ, रिजोर, मलावन, कोतवाली, आदि) एवं 132 के०वी जलेसर से निकलने वाले 33 केवी बदनपुर, बरवाना आदि की विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। आम जनमानस से उपरोक्त हेतु सहयोग की अपेक्षा है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks