किच्छा। नगर में आगामी प्रस्तावित व्यापार मंडल चुनाव में सीमांकन से संतुष्ट नहीं हैं

रिपोर्टर, यशवंत कुमार
व्यापार मंडल के जिलामहामंत्री दानिश इकबाल ने प्रेस को दिए बयान में कहा व्यापार मंडल चुनाव में चुनाव संचालन कमेटी ने सदस्य बनाने के लिए जो सीमा तय की वो न्याय संगत नहीं है इसमें ट्रांसपोर्ट नगर और सिरौली कलां के व्यापारियों को व्यापार मंडल की सदस्यता से वंचित रखना गलत है वोट बनाने की जो नीति निर्धारण की गई है वो सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए एक समान होनी चाहिए सिरौली कलां एवम ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारी पहले भी व्यापार मंडल के सदस्य थे
दानिश इकबाल ने कहा इतनी भीषण भयंकर और जानलेवा गर्मी में चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ करने का कोई औचित्य नहीं है चुनाव संचालन कमेटी को इस का संज्ञान लेना चाहिए
दानिश इकबाल ने कहा सारे वोट्स कैंप में बनने चाहिए किसी भी प्रत्याशी को अधिकार नही i मिलना चाहिए की वो दुकानदारों के दस्तावेज इकट्ठे कर के वोट बनवाए वोट बनाने का अधिकार सिर्फ चुनाव संचालन समिति को होना चाहिए