
एटा,आज दिनांक 29,4,2024 को एटा जिला पंचायत स्थित जनेश्वर मिश्र हाल में आयोजित ब्राह्मण सम्मेलन में मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित श्री सतीश गोतम सांसद अलीगढ़,एटा लोकसभा प्रभारी नागेंद्र दुवे,ब्रह्म समाज एकता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण दीक्षित,एटा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री राजबीर सिंह राजू भईया,एवम हजारों की संख्या में उपस्थित ब्रह्म बंधु एवम ब्रह्म समाज एकता समिति के पदाधिकारी गण सम्मेलन में श्री अरुण दीक्षित के प्रस्ताव पर दोनो हाथ उठाकर उपस्थित ब्रह्म बंधुओ द्वारा भाजपा प्रत्याशी राजू भैया को एक एक वोट कमल के बटन पर ब्रह्म समाज का देने और दिलाने का बीड़ा उठाया कार्यक्रम के संयोजक विनीत भारद्वाज रहे और अध्यक्षता श्री सुभाष चंद्र शर्मा एडवोकेट द्वारा की गई , कार्यक्रम के प्रारंभ में सांसद सतीश गौतम, राजवीर सिंह राजू भईया, लोकसभा प्रभारी नागेंद्र दुबे गामा जी एवं ब्रह्म समाज एकता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण दीक्षित द्वारा भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और विधिवत पूजा अर्चना करके दीप प्रज्वलन किया गया !