
।।बधाई एवं मंगल कामना ।।
कु0अविधा शर्मा जी सुपुत्री श्री विजय शर्मा जी माँ श्री मती अनीता शर्मा जी निवासी जनपद सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश का चयन सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया में एक बहुत ही सम्मानित पी ओ के पद पर ईश्वर की कृपा माता पिता के आशीर्वाद व अपनी मेहनत के बल पर हो गया है।आज के परिवेश में ऐसे महत्वपूर्ण पद पर चयन होना अपने आप में बहुत बडी और महत्वपूर्ण उपलब्धि है।ऐसी उपलब्धि हेतु कु0अविधा शर्मा जी को अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी की तरफ से बहुत बहुत बधाई एवं मंगल कामना ।आपके इस चयन से भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी बहुत ही खुश है।
जय हो