मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, गुजरात, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और असम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश (Rain) हो सकती है.
देश के कई राज्य बारिश (Rain) और बाढ़ (Flood) से परेशान हैं. एक तरफ जहां पहाड़ों राज्यों में भूस्खलन (Landslide) की घटनाएं हो रही हैं तो वहीं मैदानी इलाकों में भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार और शनिवार के लिए कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, गुजरात, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और असम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. जबकि अगले कुछ घंटों में मुजफ्फरनगर, शामली, कैराना, जींद, सहारनपुर, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर और आस-पास के इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना है.
खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा नदी
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में गंगा नदी (Ganga River) में आई बाढ़ से तबाही मची है. जिले के तीन दर्जन से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं. गंगा के तटवर्ती इलाके में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिससे फसलें तबाह हो गई हैं. इस इलाके में गंगा नदी खतरे के निशान के पार पहुंच गई है. वहीं, वाराणसी में गंगा में बढ़ते जलस्तर की वजह से कई घाट डूब गए हैं. गंगा किनारे के मंदिरों में पानी घुस गया है. 84 घाटों का आपसी संपर्क टूट चुका है. तटवर्ती इलाकों के सीवेज और ड्रेनेज सिस्टम की साफ-सफाई नहीं होने से आधा दर्जन कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं.
गंगा नदी (फाइल फोटो-PTI)
उफनती नदियों की बाढ़ से उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के 875 गांवों में जनजीवन अस्तव्यस्त है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इनमें से 578 का सम्पर्क बाकी क्षेत्रों से कट गया है. प्रदेश के राहत आयुक्त संजय गोयल ने गुरुवार को बताया कि इस समय खतरे के निशान से ऊपर बह रही शारदा, राप्ती और घाघरा नदियों की बाढ़ से प्रदेश के आम्बेडकर नगर, अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बाराबंकी, बस्ती, देवरिया, फर्रूखाबाद, गोण्डा, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, पीलीभीत, संतकबीर नगर तथा सीतापुर के 875 गांव प्रभावित हैं.
ओडिशा के 14 जिलों में रेड और 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से ओडिशा के कालाहांडी में जबरदस्त बारिश हुई है. हाथी नदी और तेल नदी का पानी ओडिशा के कई गांवों में घुस गया है. कलामपुर ब्लॉक के कई गांव कट गए हैं. मौसम विभाग ने 14 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
बाढ़ की चपेट में बिहार के कई जिले
Flood in Bihar: बिहार के कई जिले अभी बाढ़ की चपेट में हैं. बिहार के दरभंगा में सैलाब की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है, लेकिन लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दरभंगा में 2220 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं. खेल-खलियान, सड़क-स्कूल अब भी डूबे हुए हैं. बाढ़ की वजह से हजारों लोग दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य सड़क मार्ग पर डेरा डाले हुए हैं.
बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत अभियान (फोटो-PTI)
पहाड़ों पर भूस्खलन की घटनाओं से हाल-बेहाल
पहाड़ों पर बारिश से बुरा हाल है. नदी नाले उफान पर हैं. कहीं सैलाब गाड़ियों को बहाकर ले जा रही है, तो कहीं पहाड़ टूटकर बिखर रहे हैं. पहाड़ों का मलबा सड़कों पर आ रहा है. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में लगातार बारिश में पहाड़ का हिस्सा भरभरा कर ऐसा गिरा कि नीचे बनी बस्तियों में चीख-पुकार मच गई. बांसबगड़ के 40 परिवार खतरे में आ गए. पहली बार लोगों ने इतने बड़े पहाड़ को इस तरह बिखरते हुए देखा. हालांकि, राहत की बात ये है कि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई.
दिल्ली-गुरुग्राम में बारिश के बाद बुरा हाल
राजधानी दिल्ली और उससे सटे गुरुग्राम में भी चंद घंटे की बारिश से गुरुवार को लोग परेशान होते रहे. गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड, मेडिसिटी हॉस्पिटल, इफ्को चौक समेत कई इलाकों में लोगों को सड़कों पर जलभराव से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कई जगह तो घरों के बेसमेंट में भी पानी घुस गया.
गुरुग्राम अंडरपास में भरा बारिश का पानी (फोटो-PTI)
इन राज्यों में आज बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार 21 अगस्त को ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी वर्षा के साथ एक-दो जगहों पर मूसलाधार बारिश संभव है. जबकि मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, कोंकण गोवा, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और असम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, बिहार और शेष पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.