
कासगंज,वैगनार माइल स्टोन से टकराईं, युवती व ढाई माह का शिशु की जिन्दा जल जाने से मौत।
आज सुबह लगभग तीन बजे बरेली से मथुरा जा रहे एक परिवार की वैगनार कार , ढोलना थाना अंतर्गत भगवंत पुर के पास माइल स्टोन से टकरा गई और कार में आग लग गई ,कार में सवार आशीष यादव किसी तरह बच गए किन्तु उनकी पत्नी और ढाई माह का शिशु कार में जिन्दा जल गये। दुर्घटना की सूचना पर थाना ढोलना पुलिस और कासगंज पुलिस मौके पर पहुंच गए । अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि दोनों मृतकों को पुलिस द्वारा पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया गया है , पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही किया जाना बताया जाता है।