भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने का आह्वान

कासगंज,कार्यकर्ताओं से गर्म जोशी से मिले उपमुख्यमंत्री , मोदी जी के नेतृत्व में हुआ देश का चहुंमुखी विकास , भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने का आह्वान।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज यहां सिढपुरा कस्बे के गंगा महारानी इंटरकालेज में आयोजित एक जनसभा में पहुंचे , उन्होंने यहां सभी मतदाताओं से राजवीरसिंह उर्फ राजू भैया को लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जिताने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि मोदी योगी की डबल इंजन की सरकार का काम बोलता है इसलिए आम मतदाता भारी मतों से जिता कर इनके हाथ मजबूत करते हुए मजबूत देश के निर्माण में सहयोग करें।
इस अवसर पर उन्होंने प्रोटोकॉल की परवाह न करते हुए आम कार्यकर्ताओ से भेंट करते हुए सहृदयता का परिचय दिया। और कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया। उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। इस अवसर पर अपना दल (एस ) के कार्यकत्र्ताओं ने जिलाध्यक्ष शमीम अल्वी के नेतृत्व में , राष्ट्रीय अध्यक्ष , अपना दल और केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर उप मुख्यमंत्री से भेंट कर अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी के लिए व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद चौ.देवेन्द् सिंह यादव , पूर्व विधायक ममतेश शाक्य , एम एल सी रजनी कांत माहेश्वरी , पूर्व चेयरमैन नगर पालिका कासगंज ,रुप किशोर कुशवाहा , सभासद अशोक डांगरा ,अपना दल एस जिला सचिव , फखरुद्दीन अब्बासी , जिला कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द्र गुप्ता ,,शानू सैफी , फिरोज सैफी , अफरोज अली ,सैफी , लतीफ सैफी ,फैजान , संजय यादव , अज़ीज़ अहमद अंसारी , चन्द्र शेखर मौर्य , इस्लाम अल्वी , शमसुद्दीन अब्बासी , मुवीन अहमद ,तमस अहमद , कप्तान सिंह फौजी , मुबीन खां , मुशीर अहमद सहित बड़ी संख्या में अपना दल एस कार्यकर्ता मौजूद रहे। इन्होंने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के समक्ष राजू भैया (भाजपा प्रत्याशी) को जिताने का संकल्प व्यक्त किया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks