
विधायक पुत्र सलीम खान ने आज पटियाली विधानसभा में देवेश शाक्य के पक्ष में वोट मांगे और लोगों के सुख-दुख में पहुंचे
पटियाली विधानसभा में आज विधायक नादिरा सुल्तान के बेटे सलीम भाई के साथ लोकसभा के सपा प्रत्याशी देवेश शाक्य के लिए वोट मांगे और ग्राम क़िला असदगढ के प्रधान नरेंद्र शाक्य के निधन पर उनके पैतृक गांव जाकर परिजनों से मिले और शोक संवेदना व्यक्त की, उसके बाद ग्राम नरदोली में ठाकुर रनवीर सिंह के भाई के निधन पर उनके घर पहुंचे और नरदोली के ब्रजपाल शर्मा के निधन पर उनके परिवारजनों से मिले व महावीर से मुलाकात की और ग्राम म्यासूर में बिजली के चिपकाने से परविंदर कुमार के घर पहुंचे इस मौके पर पंडित ललित कुमार मिश्रा,चंदन पांडे, निर्दोश तिवारी,मुकेश सक्सेना, बलबीर जाटव,प्रमोद यादव,
मुन्नालाल दिवाकर, दिनेश दिवाकर,ठाकुर छत्तर सिंह, ठाकुर श्यायू चौहान, ठाकुर नरेश सिंह, अन्य ग्रामीणों से सपा प्रत्याशी देवेश शाक्य के पक्ष में वोट मांगे,