
एटा ! गत दिवस संतकबीर नगर जिले में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी समर्थित एक विशेष समुदाय के कुछ कथित दबंग लोगों द्वारा निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय कुमार निषाद कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार पर राजनैतिक दुर्भावना से किऐ गऐ हमले की निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप, प्रमुख महासचिव डा. सुभाष शाक्य, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती ओमलक्ष्मी सहित पार्टी के हरिश चन्द कश्यप एड. , रवि कश्यप, देवांश वर्धन कश्यप,हरीशंकर कश्यप, राजू कश्यप, डा. राजेश गौड, विजयपाल सिहं कश्यप, विजय सिहं कश्यप, गुलजारी लाल कश्यप, सैफ अली, असद अहमद अब्बास, डा. मोहन सिंह, अमित कुलश्रेष्ठ, डा. देवेश शर्मा, डा. अमन राजपूत, शिवम कश्यप दानिश खान, शिवराज सिहं कश्यप, दिनेश चन्द कश्यप, राकेश भारद्वाज, डा. संजीव पचौरी, महेश चन्द वर्मा, अजीत सिंह सोलंकी, राहुल देव सिहं, डा. पुष्पेन्द्र कुमार सिंह, डा. हरवंश सिहं लोधी, डा. शशिप्रभा राजपूत , कु. सर्वेश गिहार, वेद सिंह कश्यप आदि लोगों ने तीव्र भर्त्सना की है ! निषाद पार्टी के स्थानीय नेताओं ने कहा है कि इंडिया गठबंधन उत्तर प्रदेश में समपन्न हुऐ प्रथम चरण के चुनाव से हतोत्साहित होकर एनडीए गठबंधन के नेताओं पर गिरी हुई राजनीति करने पर उतर आया है !