Breaking News
माफिया मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में सीबीआई को झटका।

कोर्ट ने सीबीआई की चार्जशीट को लौटाया।
चार्जशीट आधी अधूरी, पूरी जांच करके लाओ: कोर्ट
लखनऊ की सीबीआई कोर्ट ने चार्जशीट लौटा दी
सीबीआई ने साजिश करने वालों का कोई जिक्र नहीं किया।
2018 से चल रही जांच में सीबीआई की जांच अधूरी रही।
बजरंगी के जेल शिफ्ट से लेकर हत्या तक की कड़ी नही जोड़ पाई सीबीआआई
चार्जशीट में दावा, बजरंगी को मारने 4 असलहे जेल में आए थे
एक असलहा जिससे फायरिंग नही हुई उसको बरामद दिखाया
कोर्ट ने सीबीआई की इन्वेस्टिगेशन जारी रखने को कहा