जिला बदायूं सहसवान से शोएब खान की रिपोर्ट

जिला बदायूं सहसवान में हो रही बारिश है मार्केट में पानी की वजह से नहीं खुल पा रही है मार्केट प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है बारिश के चलते सड़कों में हो रहे हैं गड्डे इसे पब्लिक को निकलने में हो रही है परेशानी एक तरफ लोग जूझ रहे करोना जैसी बीमारी से दूसरी तरफ बारिश ने कर रखा है परेशान के एन एल एस के साथ शोएब खान की रिपोर्ट