
आगरा—अक्सर आपने ओटो टैम्पू चालकों को देखा होगा की बीच सड़क पर ही ओटो खड़ा कर सवारियां बैठाते हैं। अगर कोई आदमी ऑटो चालक को समझने का प्रयास करता है तो वह अपना दबदबा दिखता है और रंगदारी के साथ बोलता है कि आप क्या कर लोगे और सभी ऑटो चालक एक हो जाते हैं मारपीट करने पर उतारू भी हो जाते हैं आज आपको बताते चलो की यमुनापार टेढ़ी बगियाँ चौराहे पर ओटो बाले की रंग दारी खुद पर ही पड़ गई भारी
टेंपो वालों की रोज कहीं न कहीं गुंडा गर्दी देखने को मिलती है कभी चौराहो पर गलत जगह से सवारिया भरते है तो कहीं सवारियों से गाली गलौज करते है ।
चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने टैम्पू को रोक लिया। तो ड्राइवर से टैम्पू के कागज मांगे तो उसने कागज देने से मना कर दिया। ट्रैफिक पुलिस कर्मी से बत्तमीजी करने लगा ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने बहुत समझाया लेकिन जब नहीं माना तो फिर सिपाही ने ऑटो चालक की शिकायत
टी एस आई से की टी एस आइ ने ने टैम्पू को सीज कर कार्यवाही की।