आपने इस कोर्ट की अवहेलना क्यों की?

भ्रामक विज्ञापन मामले में बाबा रामदेव को आज भी नहीं मिली माफी, 23 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में फिर होगी पेशी। अदालत ने रामदेव से कहा कि हमने आपको अभी माफी नहीं दी है, इसके बारे में सोचेंगे। आपका इतिहास इसी तरह का है।

बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के वकील मुकुल रोहतगी: हम सार्वजनिक माफी के लिए तैयार हैं, ताकि लोगों को भी जानकारी मिले कि हम #सुप्रीमकोर्ट के आदेश के पालन को लेकर गंभीर हैं.

जस्टिस अमानुल्लाह: इसके लिए आपको हमारे सलाह की ज़रूरत नहीं.

जस्टिस कोहली ने बाबा रामदेव से पूछा:  क्या आपने जो किया है कोर्ट के खिलाफ क्या वो सही है?

बाबा रामदेव: जज साहिबा, हमें इतना कहना है कि जो भी हमसे भूल हुई है उसके लिए हमने बिना शर्त माफी स्वीकार कर ली है.

जस्टिस कोहली: यह तो आपके वकील ने कहा है. हम जानना चाहते हैं कि आपने अंडरटेकिंग के अगले दिन प्रेस कांफ्रेंस क्या सोच कर की?

आपने इस कोर्ट की अवहेलना क्यों की?

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks