
*एटा Big ब्रेकिंग…लायंस क्लब के डिस्ट्रिक गर्वनर रहे और फिरोजाबाद लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष ठा0 विश्वदीप सिंह को भारतीय जनता पार्टी हाई कमान ने निस्वार्थ जन सेवा करने वाले लायंस क्लब के Ex. डिस्ट्रिक गर्वनर को फिरोजाबाद लोकसभा का बनाया प्रत्याशी, एटा लायंस क्लब के चेयर पर्सन और निस्वार्थ समाज की सेवा करने वाले अनुज चौहान और उनकी टीम ने उन्हें दो सुभकामनाए,*
*एटा चेयर पर्सन अनुज चौहान ने बताया कि हमारे लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष ठा0 विश्वदीप सिंह को हमारे लाइंस क्लब के हाईकमान की पहल के चलते भाजपा केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश की हाई प्रोफाइल शीट फिरोजाबाद का लोकसभा प्रत्याशी बनाये जाने पर उन्हें बहुत बहुत शुभकामनाएं और आपको बता दें कि एटा में भी लायंस क्लब के चेयर पर्सन अनुज चौहान अक्सर कर गरीब,मजलूम और समाज के कई हिस्सों में उन्हें निस्वार्थ जन सेवा करते उन्हे देखा जाता है।*