कानपुर,थाना कल्याणपुर अपडेट

बरामद हुई 5 चोरी की मोटर साइकिल
चोर इतना शातिर कि शहर बदल बदल के करता था मोटर साइकिल की चोरी
सड़क के किनारे खड़ी मोटर साइकिल को बनाता था निशाना
सूचना के आधार पर कल्याणपुर पुलिस ने पनकी कल्याणपुर रोड पर गंगा एनक्लेव के पास से नौशाद को गिरफ्तार किया।
नौशाद ने बताया। वो विभिन्न जनपदों में घूम घूम कर सड़क के किनारे खड़ी बाइक की पहले रेकी करता था।
फिर बाइक उड़ा लेता था। और उसे अनजान व्यक्ति को कम दाम पर बेंच कर अपना शौक पूरा करता था।
अभियुक्त नौशाद के खिलाफ कल्याणपुर, गंगाघट, नौबस्ता, फतेहपुर चौरासी, सफीपुर व शिवराजपुर थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमें दर्ज़ हैं।
अभियुक्त नौशाद को हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
इस गिरफ्तारी में प्रभारी निरक्षक कुशल पाल सिंह के साथ उप निरीक्षक अवनीश पटेल, रवि कुमार, हेड कांस्टेबल विष्णु पाल सिंह,श्याम वीर सिंह,संत ज्ञानेंद्र सिंह व नीरज कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।