यूपी में आज रात से बदलेगा मौसम, कई जिलो में होगी आंधी-बारिश की गतिविधियां

ख़बर दिनभर मौसम अलर्ट

आज दिनभर राज्य के कई इलाको में बादलवाही देखने को मिली है। इसी बीच सिर्फ ललितपुर, झाँसी व महोबा जिले में ही हल्की बारिश देखने को मिली है। वही बागपत, गाज़ियाबाद में बूंदाबांदी जारी है।

आज रात से अगले 2 दिन तक उत्तरप्रदेश के कई जिलो में मौसम परिवर्तनशील रहेगा। कई जिलो में आंधी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी होगी।

उत्तरप्रदेश में अगले 3 दिनों का मौसम पूर्वानुमान

कल राज्य के सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड, अमरोहा, बिजनोर, मोरादाबाद, सँभल, बुलन्दशहर, गाज़ियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मथुरा, अलीगढ़, आगरा, मैनिपुरी, हाथरस, कासगंज, फरुखाबाद, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, औराई, जालोंन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बाँदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्ज़ापुर, चंदौली, सोनभद्रा, गाजीपुर, जौनपुर जिले में गरज़-चमक और आंधी के साथ हल्की से मध्यम बौछारे गिरेगी। कही-2 तेज़ बारीश व ओलावृष्टि भी संभव है।

बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, कन्नौज, हरदोई, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया जिले में कही-2 गरज़ के साथ बूंदाबांदी की संभावना है।

यूपी के शेष जिलो में कल बरसात की उम्मीद नहीं है। हालांकि शाम बाद कही-2 पर बूंदाबांदी हो सकती है। मगर किसी बड़े मौसमी बदलाव की संभावना नहीं है।

15 अप्रैल के दौरान सहारनपुर, मेरठ, मोरादाबाद, आगरा, झांसी, चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी व मिर्ज़ापुर संभाग के जिलो में ही हल्की बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। कुछ जगह तेज़ बरसात भी संभव है।
अलीगढ़, कानपुर, लखनऊ, आज़मगढ़ व अयोध्या संभाग के जिलो में छिटपुट जगह बूंदाबांदी होने की संभावना है। इसी अलावा बाकी बचे शेष यूपी में मौसम बादलवाही वाला रहेगा। बारिश की ज्यादा संभावना नहीं है।

16 अप्रैल से सम्पूर्ण उत्तरप्रदेश में मोसम साफ होने लग जाएगा। राज्य में कही-2 बरसात नही होगी। लेकिन झांसी व सहारनपुर संभाग में बूंदाबांदी की उम्मीद बनी रहेगी। बाकी जगह मौसम साफ ही रहेगा।

यूपी में अगला बारिश का दौर 19-20 अप्रैल के आसपास पश्चिमी यूपी व बुंदेलखंड के इलाकों को प्रभावित कर सकता है। जिसकी जानकारी समयानुसार दे दी जाएगी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks