*बडी खबर *कासगंज/एटा
झाल का पुल पर घूमने आए चार दोस्त हजारा नहर में डूबे,

ईद के मौके पर जनपद एटा से नदरई पर घूमने आए थे सभी दोस्त ,
एटा के नगला पोता के रहने वाले बताए जा रहे है सभी युवक,
चारों युवकों को बचाने के चलते एक युवक भी डूबा नहर में,
नहर में डूबने से पल भर में मातम में बदली ईद की खुशियां ,
घटना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर,
पीएसी के गोताखोर स्टीमर से लगातार कर डूबे युवकों की कर रही तलाश,
डीएम एसपी, एएसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे,
कोतवाली सदर क्षेत्र के नदरई झाल के पुल स्थित हजार नहर का मामला।