आगरा से अपडेट

आगरा में IPL मैच को लेकर पत्नी ने पति को बेलन से पीट दिया सिर में चोट
पत्नी ने पति से कहा कि मुझे टीवी सीरियल देखना है,
जबकि पति को IPL मैच देखना था
घटना के बाद पत्नि ने पति के ख़िलाफ़ FIR दर्ज़ कराई
पुलिस ने इस मामले को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया. बता दें, थाना सादाबाद जिला हाथरस की रहने वाली युवती और आगरा के रहने वाले युवक की शादी हिंदू रीति रिवाज से 2022 में संपन्न हुई थी. दोनों का एक साल का बेटा है. युवक नोएडा स्थित एक प्राइवेट संस्था में नौकरी करता है. शादी के बाद सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. लेकिन IPL शुरू होते ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.
आगरा के थाना एत्तमाद्दौला क्षेत्र का मामला है।