
मूक पदयात्रा के साथ छत्रपति संभाजी महाराज को आदरांजली
हिंदू धर्म के लिए धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराजजी ने हिंदू धर्म के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्हें आदरांजली देने के लिए सांगली जिले के तासगांव शहर में मूक पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा शिवप्रतिस्थान हिंदुस्थान तासगांव की ओर से निकाली गई। संभाजीराव भिड़े गुरुजी की संकल्पना से पिछले तीस वर्षों से बलिदान दिवस मनाया जा रहा है। इस बलिदान मास में शिवभक्त, संभाजी के भक्त अपने पसंदीदा भोजन खाने से परहेज करते हैं, जबकि कुछ लोग एक महीने तक बिना जूतों के चलने का संकल्प लेते हैं। औरंगजेब ने छत्रपति संभाजी महाराज पर क्रूर अत्याचार कर उनकी हत्या कर दी। हिंदू धर्म के लिए संभाजी महाराज के बलिदान को याद करते हुए उन्हें आदरांजली देने के लिए मूक पदयात्रा निकाली गई। शिवतीर्थ से गुरुवार पेठ, गणपति मंदिर, पोस्ट ऑफिस, सिद्धेश्वर रोड, स्टैंड चौक होते हुए पुन: शिवतीर्थ तक पदयात्रा निकाली गई और ध्येयमंत्र के साथ मुक पदयात्रा का समापन किया गया. इस अवसर पर शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान के धारक एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।