
-विधान सभा कासगंज क्षेत्र के बादामपुर टीकमपुरा में हुई सभा
कासगंज। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण मंगलवार को कासगंज पहंचे। उन्होंने कासगंज विधानसभा के गांव बादमपुर औऱ टीकमपुरा में जन सभा की। इस दौरान भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। सरकार द्वारा जन हित में किए गए कार्यों का बखान किया।
सभा के दौरान समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार में उत्तम कानून व्यवस्था है। भाजपा की सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास करने वाली सरकार साबित हुई है। उन्होंने लोगों से जागरूक होकर मतदान करने की अपील की। सभा की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जिला महामंत्री नीरज शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का शासन है, भय मुक्त वातावरण है। किसी के साथ में कोई भेदभाव नहीं हो रहा। अंत्योदय, पिछड़े पायदान पर खड़े व्यक्ति को आगे लाने की योजना पर सरकार का ध्यान है। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के रास्ते पर चलकर सामाजिक समरसता का भाव उत्पन्न करना है। इस दौरान राजवीर सिंह भल्ला, केपी सिंह, अनुरोध प्रताप सिंह, शरद गुप्ता, आकाशदीप वर्मा रानू, डा. शैलेन्द्र सिंह यदुवंशी, कुलदीप प्रतिहार, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।