
एटा- थाना कोतवाली नगर को मिली सफलता,थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जानलेवा हमला कर गम्भींर चोट पहुंचाने के मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों (01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता) को घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड सहित किया गया गिरफ्तार।
जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जानलेवा हमला कर गम्भींर चोट पहुंचाने के मामले में थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत *मुअसं-139/24 धारा 323, 325, 307, 504, 506 भादवि0* में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों (01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता)को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता
- रफीक पुत्र छंगे निवासी होली मौहल्ला थाना कोतवाली नगर एटा
- 01 महिला अभियुक्ता
बरामदगी
1.घटना मे प्रयुक्त रॉड व खून लगी ईट ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.प्र0नि0 श्री अरुण पवार
2.उ0नि0 विजेन्द्र सिंह
3.का0 राकेश
4.का0 सत्यप्रकाश