#एटा…
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024

सेण्ट पॉल्स सी0से0 स्कूल में आयोजित हुआ मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण
प्रथम दिवस 30 पीठासीन अधिकारी, 30 मतदान अधिकारी प्रथम रहे अनुपस्थित
अनुपस्थित कार्मिक प्रत्येक दशा में आगामी दो दिवसों में प्रशिक्षण लेना सुनिश्चित करें, अन्यथा दर्ज होगी एफआईआर
प्रभारी अधिकारी कार्मिक/सीडीओ डा0 एके बाजपेयी ने सूचित किया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को मा0 आयोग की मंशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों की तैनाती जा चुकी है। जिसके उपरान्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम को 08 अप्रैल, 09 अप्रैल एवं 10 अप्रैल को निधौली रोड सेंट पॉल्स सी0से0 स्कूल में प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है।
सीडीओ ने बताया कि सोमवार को दो पालियों में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम पाली में 1000 एवं द्वितीय पाली में 1000 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना था, जिसमें से दोनों पालियों में 30 पीठासीन अधिकारी, 30 मतदान अधिकारी प्रथम अनुपस्थित पाए गए। प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने अनुपस्थित कार्मिकों को सूचित किया है कि वे 09 अप्रैल को प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण अवश्य ले लें, अन्यथा उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी, जिसके लिए वे स्वयं उत्तरदायी होंगे।