
आगरा थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर टीमें कर रहीं वाहनों की सघन जांच
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना ट्रांस यमुना पुलिस टीमें कर रहीं वाहनों की सघन जांच|
जैसा कि सभी जानते हैं कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा हुआ है। पुलिस और प्रशासन चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है। जहां प्रशासनिक अधिकारी मतदान केंद्रों पर दौरा कर व्यवस्थाओं को पूरा कराने में लगे हुए हैं, तो वहीं पुलिस भी उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता का पालन कराए जाने के लिए दूसरे जनपदों से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर तलाशी ले रही है।