
एटा– जनपदीय पुलिस द्वारा थाना सकरोली में अर्द्ध सैनिक बल (आईटीबीपी) तथा थाना जसरथपुर क्षेत्र में पीएसी बल के साथ किया गया एरिया डॉमिनेशन। आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 07.04.2024 को जनपदीय पुलिस द्वारा अर्द्ध सैनिक बल के साथ *थाना सकरोली* के ग्राम धरमपुर, नगला उदी, बृजपुर, सोना, मई ,बारासमसपुर, मनीगड़ी ,नगला गडरिया, नगला गंगा तथा *थाना जसरथपुर* के ग्राम ढटींगरा, ग्राम नगला परम, ग्राम नगला सरदार, ग्राम नगला उम्मेद, ग्राम नगला चिटियन, ग्राम नगला बहादुर, ग्राम नगला अचल, ग्राम नदराला, ग्राम तोसईया मालूक, ग्राम नगला गिरधर, ग्राम भोज्जापुर में फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन आमजन को निष्पक्ष एवं भय मुक्त मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।