एटा ! गत दिवस शहर के व्यस्ततम बाजार सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा के निकट एक खून माफिया द्वारा सिटी पैथलॉजी के नाम से संचालित लैब पर श्याम नगर निवासी हरीशंकर कश्यप के मंदबुद्धि बालिग पुत्र जो समोसा खाने के लिए बाजार गया था उसको कुछ लोग बहलाकर सिटी पैथलॉजी पर ले गऐ , जहां उस मंदबुद्धि युवक का खून खींचकर उसे तीन सौ रूपऐ देकर भगा देने के बाद उसके अपने घर पहुंचने के बाद बबाल हो उठा ! क्योंकि उसके हाथ की नस से खून खींचने के बाद उसे उसके हाल पर छोड़ दिया गया जिससे ब्लड उसकी शर्ट पर लग गया जिसे देख उसके पिता को समझने मे देर नही लगी, और आनन फानन में वह अपने पुत्र से पूछताछ कर उसे लेकर उक्त पैथलॉजी पर जाकर हंगामा करने लगे जिसकी खबर सोशल मीडिया में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया, तथा आज शनिवार को सीएमओ डा. उमेश त्रिपाठी के निर्देश पर एसीएमओ डा. राममोहन तिवारी व डिप्टी सीएमओ डा.सर्वेश कुमार की टीम ने सिटी पैथलॉजी को सील कर संचालक को नोटिस तामील कराया है !