ब्रेकिंग न्यूज
लहरपुर

घंटों गेट बंद कर अधिकारियों ने फैक्ट्री में बिताए पल क्या यही है निष्पक्ष प्रदुषण की जांच
*ग्राम केसरीगंज तहसील *लहरपुर भदफर रोड रमना फ़ार्म में संचालित मेसर्स एस आर बी बोर्ड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण को लेकर मुख्य पर्यावरण अधिकारी
मेरी शिकायत पर वृत्त ५ उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों द्वारा बंद फैक्ट्री का शाम के समय जब हवा बंद है , डस्ट सैंपलर मशीन को लगातार प्रदूषण की कि जा रही जांच* ।
जिस फैक्ट्री की करने आएं जांच उसी फैक्ट्री के अंदर बिताए घंटों आखिर क्यों
जब अधिकारी 5 बजें से 7 बजकर 10 मिनट तक पी,के मिश्रा ने कीमती समय फैक्ट्री में विताया गेट से वाहर निकली अधिकारियों की गाडी पत्रकारों के कैमरे में हुईं कैद। अखिर हुई निष्पक्ष जांच है।
क्या बंद पडी फैक्ट्री भी देगी प्रदुषण और शाम को जब हवा नही होती उस समय क्या वातावरण में होगा फैक्ट्री का प्रदूषण ??