
UP : हरदोई मे मायके से ससुराल जाने के लिए निकली 21 साल की विवाहिता सुनैना की लाश बोरे मे बँधी मिली। युवती के दोनों हाथ पीछे बंधे थे। सिर मे चोट मारकर उसकी हत्या की गई थी। पुलिस इस मामले को अवैध सम्बन्ध से जोड़कर चल रही है। सुनैना की शादी हरपाल पुर के आकाश के साथ हुई थी। फिलहाल मायके और ससुराल मे मातम है।
वायरल खबर की पुष्टि के लिए जब राजधानी लखनऊ से न्यूज़77के यूपी
क्राइम रिपोर्टर अरुण कुमार शुक्ला ने जब एसपी हरदोई से फ़ोन द्वारा वायरल खबर के सम्बंध में जानकारी
ली तो एसपी के पेशकार ने वायरल खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि वारदात सांडी थाना क्षेत्र की है और अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।